कर्मचारी के सामने वीडियो काल पर हुई निवस्त्र होकर युवती ने की पांच हजार की डिमांड
blackmili
कर्मचारी के सामने वीडियो काल पर हुई निवस्त्र होकर युवती ने की पांच हजार की डिमांड
मेरठ
स्पोर्ट्स फैक्ट्री के कर्मचारी के सामने युवती ने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारकर पांच हजार की डिमांड रख दी। पैसे न देने पर मुंबई से फर्जी क्राइम इंस्पेक्टर को कॉल की गई, जिस पर युवक के परिजनों ने मोबाइल नंबर पर बात करने वाली लड़की के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
स्पोर्ट्स फैक्ट्री में कर्मचारी युवा है
युवक थाना मेडिकल, कालियागढ़ी का रहने वाला है, जो एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री में कर्मचारी है। बीती 12 अगस्त की रात सूरज के मोबाइल नंबर पर एक लड़की का वीडियो आया। बात करते-करते लड़की निर्वस्त्र हो गई। इसके बाद वह अश्लील हरकतें करने लगी। यह देख कर सूरज ने समय काट दिया. कुछ देर बाद उसी मोबाइल नंबर से मैसेज आया, जिस पर लड़की ने पांच हजार रुपये की मांग की.
इसके बाद 14 अगस्त की सुबह एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि आपका अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
उसने अपना नाम विक्रम सिंह राठौड़ बताया है. इसके बाद वह बार-बार टैक्स का पैसा भेजने की धमकी देने लगा। इसके बाद कर्मचारी ने मेडिकल थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।