सर्दियों में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल से हैं परेशान, तो रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स

सर्दियों में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल से हैं परेशान, तो रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स

लाइफस्टाइल

 डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर से खोखला कर देती है। इस बीमारी से दुनियाभर में करोड़ों लोग पीड़ित हैं। यह एक लाइलाज बीमारी है। वैसे तो अक्सर उम्रदराज लोगों को यह बीमारी होती है, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण व्यस्कों और बच्चों में भी अब यह समस्या आम होती जा रही है।

बढ़ते ब्लड शुगर का स्तर सामान्य करने के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करना चाहिए, इसके अलावा एक्सरसाइज भी जरूरी है। आज हम आपको ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें पीने से बढ़ते शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है।

टमाटर का जूस

टमाटर के जूस में कम कैलोरी और लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है यानी इसमें शुगर की मात्रा कम होती है, इसलिए टमाटर का जूस डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद हैं।

आंवले का जूस

आंवलाविटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो रोजाना आंवले का जूस जरूर पिएं।

करेले का जूस

डायबिटीज के मरीजों के लिए करेले का जूस रामबाण है। इसे पीने से बढ़ते ब्लड शुगर का लेवल सामान्य किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। डायबिटीज के मरीज रोजाना खाली पेट करेले का जूस पी सकते हैं।

मेथी का पानी

डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का पानी अमृत से कम नहीं है। इसका ड्रिंक बनाने के लिए आप मेथी के बीजों का रातभर के लिए मे एक गिलास पानी में भिगो दें, अगली सुबह इस ड्रिंक को पिएं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

Exit mobile version