परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल मिलने पर केन्द्र व्यवस्थापक पर लगेगी रासुका: डीआईओएस

परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल मिलने पर केन्द्र व्यवस्थापक पर लगेगी
रासुका: डीआईओएस

हापुड़

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाईस्कूल व
इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी 22 फरवरी से शुरू होने जा रही हैै। जिसमें
जनपद में संचालित 112 कालेजों के 29568 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। बोर्ड
परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद में 43 कालेजों को परीक्षा केन्द्र
बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल मिलने पर केन्द्र
व्यवस्थापक पर रासुका लगाई जायेगी व नकल करते मिलने पर छात्र के खिलाफ
एफआईआर दर्ज की जायेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट
की बोर्ड परीक्षा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 22 फरवरी से शुरू होने
जा रही। बोर्ड परीक्षा में जनपद में संचालित सरकारी,सहायता प्राप्त व
निजी कालेजों के 29568 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के
15744 व इंटरमीडिएट के 13824 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद के 43
कालेजों के परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां वॉयस रिकार्डर व सीसीटीवी
कैमरे की निगरानी में छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केन्द्र
पर जनपद में बनाये गये कंट्रोल रूम से कड़ी नजर रखी जायेंगे।
डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्र पर
सामूहिक नकल मिलने पर केन्द्र व्यवस्था के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही
की जायेगी। इसके अलावा नकल करते मिलने पर स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर
दर्ज कराई जायेगी। जनपद में सभी केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा संपन्न
कराई जायेगी।

 

 

Exit mobile version