हापुड़ विकास क्षेत्र में चला एचपीडीए का चाबुक -आठ स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त,13 दुकानों की सील,

हापुड़ विकास क्षेत्र में चला एचपीडीए का चाबुक -आठ स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त,13 दुकानों की सील,

हापुड़

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने विकास क्षेत्र हापुड़
में आठ स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के साथ-साथ अवैध रूप से
निर्मित 13 दुकानों को सील करने की कार्यवाही पुलिस बल की मौजूदगी में की
गयी। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में
हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने बताया कि
विकास क्षेत्र हापुड़ में कुचेसर चौपला पर मनीष दादू,उमेश गर्ग व शाहिद
द्वारा 20000 हजार वर्ग मीटर,शाहरुर जट्ट में कल्लूमल,रामरिछपाल द्वारा
7000 वर्ग मीटर,शाहपुर जट्ट कृष्णपाल,शौकीन द्वारा 10000 वर्ग मीटर,किठौर
रोड कुचेसर चौपला पर लाला कल्लूमल द्वारा 5000 वर्ग मीटर,शाहपुर जट्ट
किठौर रोड कल्लूमल,देवेन्द्र द्वारा 5000 वर्ग मीटर,किठौर रोड गांव
मुबारकपुर पवनवीर द्वारा 12000 वर्ग मीटर,शाहपुर जट्ट हरीश कुमार,चौधरी
शाहिद व नदीम द्वारा 12000 वर्ग मीटर,शाहपुर जट्ट देवेन्द्र,रविन्द्र व
जावेद द्वारा 2500 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से
ध्वस्त कराया।
वीसी ने बताया कि किठौर रोड कुचेसर चौपला पर ताराचंद द्वारा एक
दुकान,ऋषिपाल द्वारा 7 दुकान व रामफूल द्वारा 5 दुकानें अवैध रूप से
निर्मित की गयी दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गयी।
उन्होंने अवैध निर्माणकर्ताओं व कालोनाइजरों से दो टूक कहा कि अवैध
निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को
तत्काल रोक कर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण
करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध
प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन
पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर प्रभारी प्रवर्तन नीरज शर्मा,अवर अभियंता महेश
चन्द उप्रेती,वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version