नैनीताल के एक होटल में बार बालाओं के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया हापुड़ का युवक
नैनीताल। पहाड़ों की शांत और सभ्य वादियों में कैसीनो का चलन यहां के माहौल को बिगाड़ रहा है। ऋषिकेश के बाद अब नैनीताल के एक होटल में चल रहे अवैध कसीनो पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहा ज्योलीकोट के होटल रिवर व्यू में एक साथ अवैध रुप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है साथ ही शराब परोस रही 12 बार बालाओं को भी हिरासत में लिया है।
सोमवार शाम को पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में एक साथ अबैध रुप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस व एसओजी टीम ने साथ संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की तो हड़कंप मच गया। यहां होटल के हाँल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था। कसीनो खेलने वालों को बार बालाओं द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी।
इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा गया तो देने में असमर्थ रहे। नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस द्वारा पकड लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है। पुलिस ने जुआ खेल रहे 21 युवकों व 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया और उन पर थाना तल्लीताल में धारा 52/2023, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने पर होटल स्वामी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन कार्य हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
खोड़ा कलौनी इंद्रपुरम गाजियाबाद निवासी सूरजपाल गुप्ता, त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी दिल्ली निवासी रईश अहमद, देवबंद सहारनपुर निवासी ऋषभ चौधरी, जगजीपुर कनखल हरिद्वार निवासी संदीप कुमार, पीएस नंबर पांच परीदाबाद निवासी परवेज अरोरा, मोदीपुरम पल्लवपुरम मेरठ निवासी सुमित कंसल, फिरोज बिल्डिंग हापुड़ निवासी फुरकान, बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा निवासी कपिल कौसिक, खिचड़ीपुर कल्याणपुरी दिल्ली निवासी पंकज शर्मा, भूदत कलौनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी सुखबीर सिंह, नगर थाना नंबर चार फरीदाबाद निवासी विपिन चंद्र, मछगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी आकाश सिंह, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी विनय कुमार, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी जगत सिंह, एनएच वन फरीदाबाद निवासी रमेश गुलाठी, पीएस बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी रामगोयल, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी महेश चंद्र, धाकला सालवास इज्जर निवासी वीजेंद्र सिंह, गुड्डा दुजाणा झज्जर निवासी राकेश व धर्मेद्र, सी-55 फरीदाबाद निवासी नीरज जोशी, हरिनगर संजना, हरिनगर घंटाघर दिल्ली निवासी सुभद्रा, जनकपुरी दिल्ली निवासी इंदु महंत, उत्तमनगर नई दिल्ली निवासी सिमरन, उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी चिंकी सोलंकी, उत्तम नगर दिल्ली निवासी काजल रावत, एसडीएम नगर फरीदाबाद निवासी अनीता, उत्तम नगर मोहन गार्डन दिल्ली निवासीमुस्कान, संत नगर बुराड़ी दिल्ली निवासी ऋतिका सागरपुर दिल्ली निवासी इकरा व रूकसार गिरफ्तार किए गए।