वाटर टैप से करंट लगने के बाद गार्ड की मौत

वाटर टैप से करंट लगने के बाद गार्ड की मौत 

गाजियाबाद

पानी के नल में उतरे करंट की चपेट में आने से गार्ड की मौत हो गई। हादसा शनिवार आधी रात के बाद शाहपुर के मोरटा रोड स्थित संचार रेजीडेंसी में हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

करंट नल को छू गया
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मोटा में रहने वाले मनोहर लाल संचार रेजीडेंसी में तैनात थे। शनिवार की रात झमाझम बारिश हुई। आधी रात के बाद बारिश के दौरान गार्ड मनोहर लाल गार्ड रूम के पीछे बने शौचालय में गया। जैसे ही उसने वॉश बेसिन में लगे पानी के नल को छुआ, अचानक उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई

मौत से पहले संघर्ष पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वॉश बेसिन टूटा हुआ मिला। करंट की चपेट में आने पर मनोहर ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। इससे वॉश बेसिन टूट गया। हादसे के बाद सोसायटी में विद्युत सुरक्षा की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मानक पूरा नहीं किया गया। आपको बता दें कि इस सोसायटी में बीएसएनएल में काम करने वाले लोग रहते हैं।

एसीपी का कहना है कि थाना मधुबन बापूधाम पुलिस जांच कर रही है। अगर परिजन शिकायत देंगे तो रिपोर्ट दर्ज कर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य कर्मियों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version