BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
दोस्तों ने मंगाए पराठे तो दूसरे साथी ने मंगा ली बिरयानी नाराज होने पर पीटा और ईंट से सिर कूचकर मार डाला
दोस्तों ने मंगाए पराठे तो दूसरे साथी ने मंगा ली बिरयानी नाराज होने पर पीटा और ईंट से सिर कूचकर मार डाला
गाजियाबाद
जिले के चरण सिंह कॉलोनी इलाके में कुछ दोस्तों ने पराठा आर्डर किया। इनमें से एक ने अपने लिए बिरयानी खरीद ली। इस पर बाकी तीन दोस्त नाराज हो गए। उन्होंने उससे झगड़ा किया और उसे बाइक पर नहीं बैठाया। इसका विरोध करने पर तीनों ने उसे जमकर पीटा और ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी।