स्कूल में लगाया नि:शुल्क आईकैंप , 200 बच्चों की आंखें की चेक

स्कूल में लगाया नि:शुल्क आईकैंप , 200 बच्चों की आंखें की चेक

हापुड़

एलायंस क्लब हापुड सर्वोत्तम डिस्ट्रिक्ट 142 N के तत्वावधान में शनिवार को शान्ति निकेतन स्कूल,देव लोक हापुड़ में आई चैकअप कैम्प का आयोजन किया ।

कैंप में नेत्र चिकित्सक डा.राजेश्वर सिंह के द्वारा 200 बच्चों की आखों का चैकअप किया गया व दवाई का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय रेखा सिंह पीडीजी राकेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता,डा. अनिल बाजपेई क्लब अध्यक्ष माधव बंसल,सचिव डा.राजेश्वर सिंह,कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल,ललित गोयल,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित हुए

Exit mobile version