जमीन बेचनें के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

जमीन बेचनें के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक परिचित पर जमीन बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कटीरा जाफराबाद निवासी शिवम चौहान ने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाडा खादर के जंगल में खेती के लिए जमीन की तलाश कर रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात गांव शाहपुर चौधरी निवासी सुनील से हुई। जिसने उससे अपनी जमीन बेचने के बारे में बताया। उसने 15 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय कर लिया। जिसमें ब्याने के तौर पर तीन लाख रुपये नकद और तीन लाख रुपये के चेक सुनील कुमार को दे दिए। आरोपी ने चेक के जरिए भी पैसा निकाल लिया। लेकिन निर्धारित अवधि पूरी होने पर बैनामा करने से इन्कार कर दिया। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद का कहना है कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

jmc
jmc
su
su
n
n

Exit mobile version