घर में घुसकर चार लुटेरों ने माता और पिता को टेप से बांध लूट बदमाश लाखों रुपये व गहने लेकर फरार

घर में घुसकर चार लुटेरों ने माता और पिता को टेप से बांध लूट बदमाश लाखों रुपये व गहने लेकर फरार

साहिबाबाद

इंदिरापुरम कोतवाली के मकनपुर में बुधवार रात को उद्यमी के घर में घुसकर चार लुटेरों ने माता और पिता को टेप से बांध दिया। हथियार के बलपर वारदात की। ढाई लाख रुपये और पहने हुए गहने लूटकर फरार हो गए। किसी तरह बंधन मुक्त होकर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश के लिए छह टीमों का गठन कर दिया है। इंदिरापुरम के मकनपुर गांव में कुएं वाले मंदिर के पास विवेक त्यागी मां अर्चना और पिता सुशील त्यागी के साथ रहते हैं। उनकी दिल्ली में पेपर बाक्स बनाने की फैक्ट्री है।

मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पैर बांधा

उनके पिता सुशील ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे खाना खाने के लिए बैठे थे। मेनगेट खुला था। तभी चार युवक मुंह पर मास्क लगाए अंदर घुस गए। दंपती ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि उनसे मारपीट की गई। हथियार के बल पर अपने साथ लाए टेप से हाथ पैर और मुंह बांध कर सोफे पर डाल दिया।

दो लुटेरे उनके पास हथियार लगाकर खड़े हो गए। दो ने पूरा घर खंगाला। ढाई लाख रुपये और उनके द्वारा पहने दो अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र समेत अन्य गहने लूटकर फरार हो गए।लुटेरे उनके मोबाइल नहीं लूट कर ले गए। सुशील त्यागी ने बताया कि लुटेरे लूटपाट कर फरार हो गए। पत्नी और वह सोफे पर पड़े थे। काफी प्रयास के बाद पत्नी का एक हाथ टेप से खुल गया।

पत्नी ने पास रखी कैंची से उनके हाथ खोले, मुंह और पैर पर लगी टेप काटी। उन्होंने बंधन मुक्त होकर पत्नी की टेप काटी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

सुरक्षा पर सवाल

गांव में लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए। लोगों का आरोप है कि बीच गांव में लुटेरे पैदल आए और आसानी से घर में घुस गए। आधे घंटे तक लूटपाट की।वारदात कर फरार भी हो गए। सभी के पास हथियार था, लेकिन कहीं भी पुलिस नहीं थी। यदि पुलिस रहती तो लुटेरे पकड़े जाते। लुटेरे मास्क लगाए हुए थे।आपस में कोई बात नहीं की।

खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी

घटना के बाद पुलिस ने छह टीम का गठन किया। पुलिस घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के दौरान क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध नंबरों का विवरण निकलवाया जा रहा है।

पीड़ित की शिकायत पर लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छह टीमें लगाई गई हैं। तलाश की जा रही है। जल्द लुटेरों को पकड़कर घटना का राजफाश किया जाएगा।- शुभम पटेल, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।

Exit mobile version