एनएच-9 पर लालकुआं के पास बस के इंतजार में खड़े एक परिवार के चार लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया

 एनएच-9 पर लालकुआं के पास बस के इंतजार में खड़े एक परिवार के चार लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया

गाजियाबाद

जिले के एनएच-9 पर लालकुआं के पास बस के इंतजार में खड़े एक परिवार के चार लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। हादसे में घायल महिला ने छह दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा 18 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें बुधवार को नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बदायूं के चांद नगर में रहने वाले विनीत सागर परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा माता मंदिर गए थे। 18 अक्टूबर को दोपहर वह लालकुआं पर बदायूं की बस का इंतजार कर रहे थे। इसी समय एक बेकाबू कार आई और उनकी पत्नी और तीनों बच्चों को रौंद दिया। गनीमत रही कि वह और उनके पिता शिशुपाल बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार

हादसे के बाद आरोपित चालक कार लेकर फरार हो गया। गंभीर हालत में उनकी पत्नी मुन्नी, बेटी पायल व काजल और एक वर्षीय बेटे को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से मुन्नी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था। यहां 24 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई, जबकि बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

पुलिस ने मांगे सीसीटीवी फुटेज

एसीपी कोतवाली निमिष पाटील काम कहना है कि एनएचएआई से डीएमई पर लगे कैमरों की फुटेज मांगी है। इसे वाहन की पहचान कर आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version