चार भाईयों पर लगाया मारपीट कर बाईक छीननें का आरोप, एफआईआर दर्ज
mar
चार भाईयों पर लगाया मारपीट कर बाईक छीननें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला जैनलोक निवासी युवक से चार सगे भाइयों ने जमकर पीटा और उसकी बाइक छीन ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
मोहल्ला कविनगर निवासी सुमित ने बताया कि दो दिसंबर 2023 को उसका भाई अंकित अपने साथी जतिन च शिब्बू के साथ बाइक से बुलंदशहर रोड स्थित जैनलोक में पीवीसी पैनल का काम करने गया था। इस दौरान मोहल्ले के ही अंकुर, गोलू उर्फ गौरव, राहुल व हरीश पुत्रगण विनोद यहां पहुंचे और उसके भाई की पिटाई कर बाइक छीन ली
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।