पूर्व पालिकाध्यक्ष व आयोग सदस्य ने घर घर जाकर एकत्र किए एक मुठ्ठी चावल
merimati
पूर्व पालिकाध्यक्ष व आयोग सदस्य ने घर घर जाकर एकत्र किए एक मुठ्ठी चावल
हापुड़ ।वार्ड नंबर,21,मोहल्ला गांधी विहार, बूथ संख्या, 68,69, 70, भाजपा नेता,कार्यक्रम संयोजक,पूर्व सभासद,पति विनीत त्यागी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य, मनोज वाल्मीकि, नगर पालिका परिषद हापुड़ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, ने नगर क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित सदस्यों के साथ घर-घर से लेकर चावल कलश में एकत्रित किया ।
देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुए इस जन अभियान मे मोहल्ला गांधी विहार,वार्ड संख्या 21 ,बूथ संख्या 68,69, 70, से सभी सदस्यों को जोडा,
meri mati mera desh
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य,मनोज वाल्मीकि, नगर पालिका परिषद हापुड़, के पूर्व अध्यक्ष, प्रफुल्ल सारस्वत, पूर्व सभासद, निशा त्यागी, भाजपा युवा मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष, मोहित पाल, यशवर्धन त्यागी, अनमोल प्रजापति, राजू शर्मा, शोभित त्यागी, गौरव त्यागी, धर्मेंद्र,शिवम चौधरी, नरेश जैन, मोहित पाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे