रुपये की खातिर पिता ने कराई दामाद से अपनी छोटी बेटी की शादी

रुपये की खातिर पिता ने कराई दामाद से अपनी छोटी बेटी की शादी

गाजियाबादः

सामूहिक विवाह योजना में 75 हजार रुपये की आर्थिक मदद पाने के लिए एक व्यक्ति ने छोटी बेटी की शादी अपने बड़े दामाद से और मंझली बेटी की दोबारा अपने पति से शादी करा दी. थाना सिहानी गेट पुलिस ने पिता और दो बेटियों समेत एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है।

फर्जी दस्तावेज लगाकर किया पंजीकरण

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिशाल गढ़ी के रामवीर सिंह, उनकी बेटी स्वाति और शिल्पी और पुष्पा हैं। इस योजना में पंजीकरण कराने और फर्जी दस्तावेज लगाकर गलत तरीके से लाभ लेने के आरोप में श्रम विभाग की ओर से थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रामवीर ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा की उस से मुलाकात एक परिचित के जरिए हुई थी.

पैसे आने के बाद आरोपी फरार

उन्होंने कहा कि एक शादी के लिए 75 हजार रुपये मिल रहे हैं. सामान भी मिलेगा. वह रजिस्ट्रेशन कराएगी और शादी के बदले 25 हजार रुपये कमीशन लेगी। रामवीर तैयार हो गये और उन्होंने स्वाति की शादी अपनी बड़ी बेटी आंचल के पति अमरदीप से कर दी और शिल्पी की दूसरी शादी योगेश के पति से कर दी. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है. खाते में पैसे आने के बाद रामवीर ने पुष्पा को 50 हजार रुपये दे दिये. योगेश और अमरदीप फरार हैं।

Exit mobile version