बिल्डर्स के लिए दो लाख के चेक कैश मामलें में मैनेजर सहित तीन पर एफआईआर दर्ज

बिल्डर्स के लिए दो लाख के चेक कैश मामलें में मैनेजर सहित तीन पर एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी सुशील कुमार ने कोतवाली में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, कर्मचारी व एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है तीनों ने दो लाख रुपये का फर्जी चेक बनाकर उसके बैंक खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए।

शिवपुरी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उनका पक्का बाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बचत खाता है। इस खाते की चेकबुक उनके नाम से ही जारी है। अन्य चेकों की तरह

रिपोर्ट 0000102 उनके पास मौजूद है। 19 अक्तूबर 2023 को उन्होंने एक कंपनी के नाम से दो लाख रुपये का चेक काटा था। 20 अक्तूबर 2023 को बैंक में भुगतान के लिए चेक को पेश किया गया तो यह कहते हुए निरस्त कर दिया गया कि इस नंबर के चेक का

भुगतान हो चुका है। इसकी जानकारी होते ही वे तुरंत बैंक शाखा में पहुंचे और मामला की जानकारी की तो पता चला कि एक अन्य इसी नंबर के चैक से दो लाख रुपये का भुगतान हुआ है। जबकि उनके द्वारा जारी किए गए चेक से भुगतान नहीं हुआ है ।

जानकारी करने पर पता चला कि एक युवक के नाम से साजिश और षडयंत्र के तहत उनके फर्जी चेक तैयार कर इसका असल रूप में प्रयोग कर भुगतान करा लिया गया। पीड़ित ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए । थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में शाखा प्रबंधक, कर्मचारी व बुलंदशहर निवासी विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है

Exit mobile version