नेशनल हाईवें-9 स्थित टोल प्लाजा पर कारसवार युवकों व टोलकर्मियों में मारपीट, एफआईआर दर्ज

नेशनल हाईवें-9 स्थित टोल प्लाजा पर कारसवार युवकों व टोलकर्मियों में मारपीट, एफआईआर दर्ज

हापुड़

थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों व टोलकर्मियों में जमकर मारपीट की। टोल मैनेजर ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।

टोल प्लाजा मैनेजर बेनी सिंह राघव ने बताया कि बुधवार की देर रात को टोल प्लाजा से गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया। गाड़ियों को टोल से फ्री निकालने को लेकर एक युवक ने फोन निकालकर किसी से बात कराने लगा। शिफ्ट इंचार्ज मिथलेश तिवारी ने बात करने से मना किया तो कार सवार एक दर्जन से अधिक युवकों ने पत्थरबाजी करते हुए मिथलेश तिवारी के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए रंजीत कुमार, आकाश, मनोज, अभिषेक आदि लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 112 पर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी तो बूथ बैरियर तोड़कर चार गाड़ी सवार युवक भाग निकले। घायलों को घायलवस्था में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि
मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।

jmc
jmc

Exit mobile version