दुकान से पकड़ा 95 हजार का एक्सपायरी माल

दुकान से पकड़ा 95 हजार का एक्सपायरी माल

 

खोड़ा। मात्रिका विहार एक दुकान पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। करीब छह घंटे की चली कार्रवाई में करीब 95 हजार रुपये का एक्सपायरी माल बरामद किया। टीम ने नगर पालिका की मदद से माल को नष्ट करा दिया। वहीं, टीम ने दुकान से तीन सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेजे।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि खोड़ा में एक्सपायरी खाने-पीने का माल बेचे जाने की सूचना मिली थी। टीम ने मात्रिका विहार में गिरीश कुमार की दुकान पर छापा मारा। दुकान में भरे माल की जांच पड़ताल की तो मौके पर सूचना सटीक होना पाया गया। टीम ने करीब छह घंटे तक पूरे माल को चेक किया। इसमें करीब 95 हजार रुपये का माल एक्सपायरी डेट का होना पाया गया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि इसमें सोनपपड़ी, बिस्टिक, हॉर्लिक्स, शहद शामिल था लेकिन सबसे ज्यादा माल सोनपपड़ी के रूप में था। सोनपपड़ी करीब एक साल पुरानी होना पाया गया। इसके बारे में दुकानदार से पूछताछ की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। वहीं, दुकान से 350 किलो आटा भी बरामद किया गया।

टीम ने नगर पालिका की मदद से खोड़ा में ही जेसीबी से एक्सपायरी सामान को नष्ट कराया और गड्ढा खोदकर सामान को जमीन में दबाकर नष्ट करा दिया।

तीन सैंपल लेकर भेजे प्रयोगशाला
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंशुल पांडेय ने बताया कि दुकान से सोनपपड़ी, आटा व सूजी के तीन सैंपल लिए गए। सोनपपड़ी पुरानी काफी पुरानी थी जबकि शुरुआती जांच में आटा व सूजी भी खराब होना प्रतीत हो रहा था। इस कारण तीनों सामान के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं विभाग की ओर से आगे भी अभियान चलाया जाएगा। नकली व एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा।

Exit mobile version