पांच लाख रुपए जमा करनें पर भी मेडिकल कॉलेज में छात्रा का नहीं हुआ एडमिशन, आईडी हैक कर अन्य छात्रा ने करवाई काउंसिल

पांच लाख रुपए जमा करनें पर भी मेडिकल कॉलेज में छात्रा का नहीं हुआ एडमिशन, आईडी हैक कर अन्य छात्रा ने करवाई काउंसिल

हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि एक मेडिकल कालेज में उसका नंबर आनें पर उसने पांच लाख रुपए फीस जमा करवा दी, परन्तु किसी अन्य ने उसका पासवर्ड हैक कर किसी अन्य छात्रा की काउंसलिंग करवा दी है।

हापुड़ के गणेशपुरा निवासी रंजना सिंह ने बताया कि एक बेवसाइट द्वारा अपने पहले राउंड की काउंसलिग की थी। जिससे उसे एक मोदीनगर के आयुर्वेदिक कालेज में प्रवेश मिला तथा उसे अपग्रेड करने के बाद उसे हापुड़ का एक मेडिकल कालेज मिला । जिसका आवंटन पत्र भी उसके पास है । उसने कालेज जाकर अपना प्रवेश लिया तथा कालेज की 4 लाख 90 हजार 700 रूपये का पूरा शुल्क जमा कर दिया। जिसकी रसीद भी उसके पास है परन्तु किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी आईडी और पासवर्ड से साइबर धोखाखड़ी करके दूसरे राउंड की काउसलिंग कर दी ।

उसने इस अपराध की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है तथा अपना प्रवेश कालेज में सुनिश्चित रखने की गुहार लगाई है।

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version