कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में दो बदमाशाें को लगी गोली

 कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में दो बदमाशाें को लगी गोली

बुलंदशहर

कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों बदमाश लूट के मामले में वांछित थे।

दो कारों में बदमाश थे
मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर स्वाट और कोतवाली देहात पुलिस टीम ने भूड़ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो कारों में सवार तीन बदमाश पुलिस को नजर आए। टीम ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार अडौली तिराहे की ओर दौड़ा दी। टीम ने बदमाशों को अलीगढ गाजियाबाद हाईवे पर दोस्तपुर के ओवर ब्रिज पर घेर लिया।खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गये. पुलिस ने कार की घेराबंदी कर घायल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय कुमार निवासी गांव बादशाहपुर पचगाई थाना खुर्जा, रोहित कुमार निवासी मोहल्ला विकास नगर थाना खुर्जा नगर और जोगिंद्र तोमर निवासी गांव हमीदपुर थाना खुर्जा बताया। टप्पल जिला, अलीगढ. घायल बदमाशों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि घायल बदमाश अजय पर 26 और जोगेंद्र पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version