वकीलों के समर्थन में उतरें दस्तावेज लेखक, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे बैनामा लेखक
vakil
वकीलों के समर्थन में उतरें दस्तावेज लेखक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे बैनामा लेखक
हापुड़
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामलें में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही ना होनें से क्षुब्ध हापुड़ बार एसोसिएशन की चल रही हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए दस्तावेज लेखक तहसील संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की हैं।
job require
दस्तावेज लेखक तहसील संघ के अध्यक्ष उदय सिंह जंयत व सचिव चौ० यूसुफ खान ने बताया कि एक मीटिंग तहसील कम्पाउन्ड हापुर में बैनामा लेखक अध्यक्ष व बार सचिव नरेन्द्र शर्मा को डास्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि समस्त अधिवक्ता, बैनामा लेखक, स्टाम्प विक्रेता व तहसील में कार्यरत सभी साथी अनिश्चित कालीन समय तक हड़ताल पर रहकर बार एसोसियशन हापुड का पूर्ण मजबूती के साथ समर्थन करेगें।