डीएम व एसपी पहुंचें बहादुर कीर्ति सिंह के घर, बच्चों के लिए हापुड़ से गाजियाबाद, नोएडा तक के लिए सिटी बस चलाई जाएं – पीड़ित परिवार

डीएम व एसपी पहुंचें बहादुर कीर्ति सिंह के घर, बच्चों के लिए हापुड़ से गाजियाबाद, नोएडा तक के लिए सिटी बस चलाई जाएं – पीड़ित परिवार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

गाजियाबाद में लुटेरों का सामना करते हुए घायल कीर्ति के निधन के बाद डीएम , एसपी मृतका के परिजनों को घर पहुंच सांत्वना दी और हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उधर परिजनों ने पढ़नें वालें बच्चों के लिए हापुड़ से गाजियाबाद, नोएडा तक के लिए सिटी बस चलानें की मांग की,जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया।

bikaner
bikaner

सोमवार देर शाम डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा पन्ना पुरी स्थित मृतक छात्रा कीर्ति सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतका के पिता रविन्द्र सिंह व परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और पिता से बातचीत कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कीर्ति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढ़ाढसा बंधाया।

परिजनों की मांग पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि शासन से वार्ता कर बच्चों के लिए बस चलानें व उनकी सुरक्षा के हर सम्भव प्रयास किए जायेंगे।

Exit mobile version