डीआईओएस ने बीएसए को पत्र भेजकर मांगे 600 कक्ष निरीक्षक, डयूटी लगने से परिषदीय स्कूलों में सकती है,बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

डीआईओएस ने बीएसए को पत्र भेजकर मांगे 600 कक्ष निरीक्षक, डयूटी लगने से परिषदीय स्कूलों में सकती है,बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

हापुड़

आगामी 22 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर
शिक्षकों की डयूटी कक्ष निरीक्षकों के रूप में लगाये के लिए 600 शिक्षकों
मांग की है। इतने शिक्षकों की डयूटी बोर्ड परीक्षा में लगने से परिषदीय
स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा आगामी 22 फरवरी से शुरू
होने जा रही है। जिसमें आठ दिन का समय शेष बचा है। वर्ष 2024की बोर्ड
परीक्षा में दसवीं व बारहवीं के व्यक्तिगत व संस्थागत रूप में 29568
छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद में 43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि 10वीं व 12वीं
की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने व्यापक स्तर पर तैयारी की जा
रही है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर 600 शिक्षकों
की मांग की है। कक्ष निरीक्षकों के रूप में बेसिक शिक्षकों को भी लगाया
जायेगा। बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद में करीब 1800 शिक्षकों
की डयूटी लगाई जायेगी।
गौरतलब है,कि जनपद के हापुड़,धौलाना,सिंभावली व गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक
में संचालित परिषदीय स्कूलों में करीब दो हजार से अधिक शिक्षक बच्चों को
शिक्षा प्रदान कर रहे है। इस स्थिति में 600 शिक्षकों की डयूटी बोर्ड
परीक्षा में लगने इस स्कूलों में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो सकती है।

 

 

Exit mobile version