पांच लाख रुपये व लाखों के जेवरात लेकर फुर्र हुई बेटी

पांच लाख रुपये व लाखों के जेवरात लेकर फुर्र हुई बेटी

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि सात अक्टूबर को उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई। पुत्री घर से पांच लाख रुपये व 14 तोले सोने-चांदी के गहने लेकर गई है । संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी पुत्री का सुराग नहीं लग सका है।

थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

Exit mobile version