Crime News : कुकर्म की फर्जी वीडियो वायरल करने पर दी तहरीर

कुकर्म की फर्जी वीडियो वायरल करने पर दी तहरीर
किराना की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से हुआ मामला साफ
गढ़मुक्तेश्वर,  नक्का कुंआ के सामने किराना की दुकान करने वाले पर कुकर्म करने के प्रयास की फर्जी और झूठी वीडियो वायरल करने पर मामला गरमा गया है। नगर के मौहल्ला छोटा बाजार निवासी टिंकू शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई सौरभ शर्मा सोून किराना की दुकान करता है दुकान पर 17 वर्षीय वरुण काम करता है। मंगलवार को करीब 8 बजे गल्ले से रुपये निकालने पर जिसपर वरुण को डांट फटकार दिया था। कथित पत्रकार सलमान ने वरुण की फर्जी झूठी कुकर्म करने के प्रयास की वीडियो बनाकर वायरल कर दी उसके बाद कथित पत्रकार ने फैसला करने के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। टिंकू शर्मा ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की पुलिस ने जांच पड़ताल कर देखा कि सोनू वीडियो में वरुण को डांट रहा है। कोतवाल सोमवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी।

सीसीटीवी कैमरा ने किया दूध का दूध पानी का पानी
नक्का कुंआ के सामने सौरभ शर्मा सोनू की किराना की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगे है। किशोर के साथ कुकर्म के प्रयास की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कैमरा की फुटेज से दूध का दुध पानी का पानी होकर सामने आ गया। और सोनू कुकर्म जैसे दागदार आरोप से साफ हो गया।
हिन्दू संगठन ने लगाये गम्भीर आरोप
हिन्दू संगठन के शोभित ठाकुर, राहुल शुक्ल रिंकू टिकू शर्मा सहित ने आरोप लगाया कि तथा कथित पत्रकारों की भरमार है जो अवैध कार्य करने में संलग्न होते है। कथितों का काम पकड़वाना छुटवाना अवैध करने करने महिलाओं का यौन शोषण करना है। कहा कि पूर्व में हापुड़ डीएम ने फर्जी पत्रकारों पर रोक लगाने के आदेश दिये थे। इस मामले को डीएम और एसपी के समक्ष भी ले जाया जायेगा। आसरा आवास मेंअवैध रुप से रहने अवैध कार्य करने की जांच कराई जायेगी।

Exit mobile version