प्रदेशाध्यक्ष की मनमानी से क्षुब्ध उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला व नगर कमेटी ने दिया सामूहिक इस्तीफा,मचा हड़कंप

हापुड़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ०प्र० की एक आपात बैठक जिला कार्यालय नवीन मंडी स्थल पर संपन्न हुई जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष  द्वारा जिला हापुड़ कमेटी के प्रति गलत फैसले के थोपने के विरोध में कमेटी में रोष व्याप्त है इसके विरोध में पूरी जिला एवं समस्त नगर इकाई सामुहिक रूप से इस्तीफा देती है।

बैठक में प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), राजेंद्र अग्रवाल आढ़ती, संजय डाबर, अमित गोयल, योगेन्द्र, विनीत जैन कसेरे, मनीष गर्ग, विपिन सिंघल, नितिन गर्ग (लोहे वाले), नरेश त्यागी, कपिल अग्रवाल (अम्बानी), गौरव गोयल, अंकुर गोयल, गोविंद, राजेश नारंग, विपिन अग्रवाल, राजेश सिंघल, भारत गर्ग, रिषभ गर्ग, यशपाल तनेजा, विनोद थापर आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version