स्कूल में चलाई संसद, बच्चों की संसदीय कार्यवाही देख शिक्षक व अभिभावक रह गए भौंचक्कें

हापुड़। नगर के प्रमुख मिनीलैंड कांवेंट स्कूल में छात्र संसद का भव्य मंचन किया गया। इसमें छात्रों ने संसद के विभिन्न सत्र और उनकी कार्रवाई को जाना। बिल पास करना और विशेषाधिकार के हनन से जुड़ी जानकारी ली। करीब एक घंटा दस मिनट तक संसद की कार्रवाई चली।

कार्यक्रम में छात्रों ने छात्र संसद में प्रधानमंत्री प्रतिपक्ष नेता व विभिन्न मंत्रालय के मंत्रियों व सांसदों के रूप में अभिनय किया। कार्रवाई के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, निधन संबंधी उल्लेख विशेषाधिकार हनन, बिल पास करना, विदेशी डेलिगेशन का स्वागत गतिविधियां दर्शाई।

छात्रों ने स्वच्छता संबंधी प्रश्न, डिजीटल इंडिया, बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने, युवा संसद में समान नागरिकता संहिता, रेलवे में शुद्धता, पूर्ण भोजन प्रदान करना, इस साल विदेशों से आने वाले पर्यटकों से सालाना आय से
जुड़े सवाल पूछे। भाषा का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत को रखा गया।

विद्यालय की संस्थापिका नीलम खुराना व प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा ने बताया कि पिहू त्यागी ने प्रधानमंत्री, आन्या वित्तमंत्री, वीना रेलमंत्री, सिद्धी कंसल पर्यटन मंत्री, अंकिता दीक्षित ऊर्जा मंत्री, चिराग वर्मा में
प्रतिपा नेता, मिस्ठी, खनक, वर्निक प्रतीक, भूमि, मान्या, राघव, अर्पिन प्रतिभा, पाराशर, समर ने विपक्ष के नेता व मंत्रियों की भूमिका निभाई।

इस मौके पर डिंपल गर्ग, लक्ष्मी वन साक्षी शर्मा, वंदना वर्मा, चांदनी व मिष्ठा सिंह का सहयोग रहा।

Exit mobile version