ट्रेन के इंजन में फंसी गाय, बड़ा हादसा टला
हापुड़। मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के सामने स्वर्ग आश्रम रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक गाय आ गई। ट्रेन से टकराने के बाद गाय इंजन के बीच फंस गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
संगम एक्सप्रेस सोमवार रात करीब आठ बजे हापुड़ स्टेशन पहुंची थी। यहां से गुजरने के बाद जब ट्रेन दोयमी रोड स्थित खुर्जा फाटक पर पहुंची तो ट्रेन के इंजन के सामने अचानक से गाय आ गई। ड्राइवर ने गाय को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाय ट्रेन से टकरा गई और कटकर इंजन के निचले हिस्से में फंस गई।
ड्राइवर ने मामले की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गाय को इंजन से बाहर निकाला। इस स्थिति से करीब 40 मिनट बाद रवाना हो सकी। ट्रेन के जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान फाटक पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है गाय के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। शव को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।