रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए से शुरू हुआ गुड्स शेड का निर्माण, उघमियों को होगा फायदा

रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए से शुरू हुआ गुड्स शेड का निर्माण, उघमियों को होगा फायदा

हापुड़। पिलखुवा लाखन रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेट प्लेटफार्म के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए दो अतिरिक्त रेल लाइन भी बिछाई जाएंगी। इसके निर्माण में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। नोएडा और बरेली की कंपनी द्वारा गुड्स शेट प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर माल ढुलाई के लिए कोई गुड्स शेड नहीं बना हुआ है। इसके कारण स्थानीय व्यापारियों व उद्यमियों को माल ढुलाई की सुविधा नहीं मिल पाती है। सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रहे है, ऐसे में उन्हें राहत पहुंचाने के लिए गुड्स शेड बनाने का निर्णय लिया गया है।

पिलखुवा के लाखन रेलवे स्टेशन पर पांच करोड़ से इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। योजना के तहत गुड्स शेड प्लेटफार्म को सड़क से जोड़ा जाएगा। जिससे माल को प्लेटफार्म पर वाहनों से लाया एवं भेजा जा सके। वहीं, गाजियाबाद और हापुड़ के बीच कई लोहा, सिमेंट, पाइप बनाने समेत अन्य सामान बनाने की फैक्टरियां संचालित हैं। इन फैक्टरियों से विभिन्न राज्यों में माल भेजा जाता है। अब तक परिवहन विभाग के जरिये माल भेजा जाता था। व्यापारियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग से लाखन स्टेशन पर गुड्स शेड प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण होने से उद्यमियों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version