पांच लाख रुपये के लिए रची दोस्त की हत्या की साजिश

 पांच लाख रुपये के लिए रची दोस्त की हत्या की साजिश

गाजियाबाद

उधार दिए पांच लाख रुपये लौटाने न पड़ें, इसके लिए दोस्त की हत्या की साजिश रच डाली। हालांकि क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपित व उसके साथी को वारदात से ठीक पहले मंगलवार को दबोच लिया। इनसे दो पिस्टल और छह कारतूस मिले हैं।

एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि आरोपित नंदग्राम के आदर्श नगर का अंकित त्यागी और प्रताप विहार का गौरव गौतम है। अंकित पानी का प्लांट चलाता है और लोगों को रुपये भी उधार देता है।

 

फाइनेंस के काम में घाटा होने पर उसने कुछ समय पहले सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त रवि शर्मा से डेढ़ माह पूर्व पांच लाख रुपये लिए थे। उसने कमेटी का पैसा मिलने पर 15 अक्टूबर को पैसा लौटाने की बात कही थी, लेकिन पैसा नहीं दिया।

लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था रवि

रवि त्योहार के कारण उस पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर दोनों का विवाद भी हुआ था। एडीसीपी के मुताबिक अंकित ने गौरव को इस बारे में बताया तो उसने रवि की हत्या करने के बारे में कहा। वह बोला कि 25-30 हजार रुपये की पिस्टल आ जाएगी।

एक बार में रवि का काम खत्म हो जाएगा और पांच लाख रुपये भी बच जाएंगे। दोनों मेरठ में किठौर से दो पिस्टल व छह कारतूस 60 हजार रुपये में खरीदकर लाए और इसी सप्ताह हत्या की योजना बनाई।

एडीसीपी का कहना है कि मैनुअल इनपुट और सर्विलांस टीम की मदद से दोनों की साजिश के बारे में पता चला, जिसके आधार पर मंगलवार को इन्हें नंदग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।

रवि भी हत्या के मामले में जेल जा चुका

अंकित कौशांबी थाने से जुआं खेलने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। गौरव साल 2018 में बागेश शर्मा की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और रवि को भी 2017 में थाना सिहानी गेट पुलिस ने गगन खंडूजा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था।

रवि क्लब क्रिकेटर है और बैचलर्स इन फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रहा है। रवि ने बताया कि अंकित से दोस्ती क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी।

 

 

Exit mobile version