नगर क्षेत्र व ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

नगर क्षेत्र व ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

हापुड़

 

हापुड़। हापुड़ नगर क्षेत्र व ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का एस एस वी डिग्री कॉलेज में आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नगर शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से कहा कि खेल भावना से सभी खेल खेलें और ब्लॉक से लेकर मंडल तक और प्रदेश स्तर तक अपने गांव अपने शहर व जनपद का नाम रोशन करें।

आज ही ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन भी नगर शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता ने बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर किया ।

इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र कुमार, मुहम्मद रिज़वान, आसमुहम्मद, संजीव त्यागी, नवीन त्यागी, फज़लुर्रहमान, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, श्रीमती सविता सहारन, रश्मि शर्मा, कोमल गौड़, पारुल रानी, मोनिका राठी डॉ रेनू देवी, रश्मि शर्मा पटना विशेष रूप से उपस्थित थे तथा खेल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर की दौड़ में काकौड़ी का वंश प्रथम नगोला के हर्ष द्वितीय तथा अहमदपुर नयागांव के कुणाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
50 मी बालिका वर्ग में आलमपुर की कनक महमूदपुर की उर्वशी और नगोला की शिफा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर बालक वर्ग में राजीव घुगंराला, हर्षित महमूदपुर ,रौनक नगोला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में वंदना महमूदपुर लविषा आलमपुर भूमिका घुंघराले ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर दौड़ में अयान महमूदपुर राजीव घुगंराला मोहित बनखंडा, 200 मीटर बालिका वर्ग में कशिश नगोला, गुनगुन बनखंडा ,तृप्ति दोयमी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मी प्राथमिक स्तर बालिका में गुनगुन बनखंडा ,शिफा नगोला अलीशा काठीखेड़ा एवं बालक वर्ग में अयान महमूदपुर तुषार बंनखडा फरदीन काठीखेड़ा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद बालिका वर्ग में अलीना हापुड़ नगर क्षेत्र, भूमिका घुंघराला , शांति गिरधरपुर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय बालक वर्ग में कौशिक काकौड़ी राजीव घुंघराला वंश धनोरा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में ककौड़ी ने प्रथम मीरपुर कलां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।जूनियर स्तर पर 100 मीटर बालक वर्ग में आकाश काकौड़ी ,विपुल त्यागी नगोला कार्तिक महमूदपुर एवं 100 मी बालिका वर्ग में भूरी सालेपुर, काम्या नगोला, गीतिका अयाद नगर में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर बालक वर्ग में शिवम दोयमी ,कुणाल बनखंडा ,नकुल अहमदपुर नयागांव में 200 मी बालिका वर्ग में वंशिका सालेपुर काम्या नगोला, तानिया अयाद नगर ने भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर स्तर कबड्डी में महमूदपुर प्रथम और अकडौली द्वितीय रहे

Exit mobile version