दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी के नाम पर 4.60 लाख की ठगी

दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी के नाम पर 4.60 लाख की ठगी

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवक को दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी के नाम पर 4.60 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने निगम के कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बहादुरगढ़ के नवादा खुर्द निवासी लाल ने न्यायालय के आदेश पर गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि दिल्ली एमसीडी में कार्यरत सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम अहमदपुर नयागांव थाना पिलखुवा का ब्रजघाट स्थित महाराज सुधीरदास के आश्रम में काफी आना जाना था। जिसने दिल्ली जल बोर्ड में वैकेंसी निकलने की बात कहते हुए जाल में फंसा लिया और बेटे को नौकरी दिलाने की पांच लाख की डिमांड करने लगा। जिस पर विश्वास करते हुए उन्होंने तीन बार में
4.60 लाख रुपए दे दिए,जिस पर उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की एक फर्जी लिस्ट तैयार कर भेज दी, जिसमें उसके बेटे प्रिंस कुमार का नाम पर अंकित किया हुआ था।

थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version