रयान पब्लिक स्कूल में पंजाबी सभा महिला समिति ने मनाया बसंत पंचमी

रयान पब्लिक स्कूल में पंजाबी सभा महिला समिति ने मनाया बसंत पंचमी

हापुड़

हापुड़ । बसंत पंचमी के शुभ दिन पर रयान पब्लिक स्कूल में पंजाबी सभा महिला समिति की संयोजिका श्वेता मनचंदा ने अपनी महिला समिति के सदस्यों के सहयोग से बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.।

सर्वप्रथम श्वेता मनचंदा द्वारा नई टीम के सभी सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया… इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा ग्रुप डांस का प्रदर्शन किया साथ ही बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया।

इस मौके पर पंजाबी सभा समिति द्वारा स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित सुंदर प्रदर्शन के लिए बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया अंत में पंजाबी सभा महिला समिति की संयोजिका श्वेता मनचंदा जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया… पंजाबी सभा समिति के (अध्यक्ष) संजय कुमार डावर, (सचिव) सरजीत सिंह चावला, (कोषाध्यक्ष) कमलदीप अरोड़ा, (जिला अध्यक्ष) लेखराज अनेजा, (संस्कृति सचिव) सौरव गाबा, (सह -सचिव) कपिल मुंजाल, नवीन सचदेवा, मीडिया प्रभारी )जगदीश माकन आदि सदस्यों ने बसंत पंचमी उत्सव के इस सुंदर आयोजन के लिए श्वेता मनचंदा व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

 

Exit mobile version