पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं के साथ पुरुष यात्रियों को भी आपातकाल की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी

पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं के साथ पुरुष यात्रियों को भी आपातकाल की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी

साहिबाबाद

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की पांच साल से कम पुरानी बसों में पैनिक बटन व व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक करीब 100 बसों में कार्य पूरा कर लिया है। पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं के साथ पुरुष यात्रियों को भी आपातकाल की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी।

गाजियाबाद रीजन में करीब 675 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर जिले के सात डिपो शामिल हैं।

यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि महिलाओं के साथ बसों में छेड़छाड़, अभद्रता, चालक व परिचालकों की मनमानी रोकने के लिए बसों में पैनिक बटन व व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। अगले माह नवंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version