ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से बीएसएफ के जवान का निधन

ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से बीएसएफ के जवान का निधन

बागपत:

2 सितंबर को मिजोरम में ड्यूटी के दौरान एक बीएसएफ जवान की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को शहर लाया गया. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी.

जवान के बड़े बेटे मनीष ने मुखाग्नि दी। मंगलवार सुबह 7.30 बजे बीएसएफ के एसआई वासुदेव प्रसाद जवानों की टुकड़ी के साथ बीएसएफ के जवान राजेंद्र खोखर की पार्थिव शरीर को लेकर कस्बे में उनके घर पहुंचे। शव देखते ही स्वजन में कोहराम मच गया। बीएसएफ के वाहन में पार्थिव शरीर को रखकर मोक्षधाम (यमुना घाट) ले जाया गया, जहां बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। एसआई वासुदेव प्रसाद ने बताया कि 47 वर्षीय राजेंद्र खोखर मिजोरम के पूर्वा पोस्ट पर बीएसएफ की 19वीं बटालियन में तैनात थे. दो सितंबर की रात को ड्यूटी के बाद अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिजोरम में मौसम खराब होने के कारण शव चार दिन बाद उनके घर लाया गया. इस दौरान एसडीएम सुभाष चौधरी, थाना प्रभारी रवि रतन, मास्टर सौदान सिंह, सुभाष चौधरी, सुनेश चौधरी, उपेन्द्र वशिष्ठ, हरेन्द्र फौजी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version