डीएम के निर्देश पर जले अलाव,रैन बसेरे शुरू,पालिका क्षेत्र में करीब 3 दर्जन स्थानों पर जलेंगे अलाव:ईओ

डीएम के निर्देश पर जले अलाव,रैन बसेरे शुरू,पालिका क्षेत्र में करीब 3 दर्जन स्थानों पर जलेंगे अलाव:ईओ

हापुड़

हापुड़। सदर नगर पालिका परिषद में रैन बेसरों सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलवाने
शुरू कर दिये है। नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही चिन्हित तीन दर्जन के अधिक
स्थानों पर भी अलाव जलवाये जायेंगे। इसके अलावा 15 लाख से तीनों तहसील
क्षेत्र में गरीब व निराश्रित लोगों में गर्म कंबलों का वितरण होगा।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि रात्रि में ठंड से बचाव
को गरीब व बेसहारा लोगों के लिए शासन ने 15 लाख की धनराशि गर्म कंबल
वितरण के लिए भेजी है। जबकि रात्रि में अलाव जलाने के लिए डेढ़ लाख की
धनराशि भेजी हंै। जनपद की तीनों हापुड़,गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना तहसील में
5-5 लाख रुपये की धनराशि से गर्म कंबलों वितरण व 50-50 हजार से रात्रि
में अलाव जलवाये जायेंगे। तीनों तहसील में अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार
की धनराशि भेज दी है। शासनादेश के अनुसार जैम पोर्टल के माध्यम से कंबलों
को क्रय किये जा रहे है।
सदर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ ने बताया कि शहर
में शीघ्र ही तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर रात्रि मंं अलाव जलते दिखाई
देंगे है। नगर पालिका परिषद दो स्थायी व दो अस्थाई रैन बसेरा शुरू करा
दिये है,जहां रात्रि में अलाव जलवाया जलाया जा रहा है। इसके अलावा तहसील
चौराहा,मेरठ तिराहा,पक्का बाग चौराहा,रोडवजे बस स्टैंड,कोठी गेट चौराहा
सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलवाये जायेंगे।

Exit mobile version