भाकियू ने खेतों में पानी जाने के लिए रास्ता खुलवाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने खेतों में पानी जाने के लिए रास्ता खुलवाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़

हापुड़। भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को खेतों में पानी जाने के लिए रास्ता खुलवाने को ज्ञापन दिया, यह रास्ता लहडरा, शेरपुर मार्ग से सकरटीला, आलापुर, बरारी, पूठ को जाता है उस रास्ते पर आलमनगर को जाता है जिसमे दो नम्बर टयूबेल का पानी हाईवे को कोश करके ईश्वर पुत्र रामवीर आदि कई अन्य लोगो के खेत की भराई होती है जो यूपीडा, नाली, रास्ते दोनो बन्द कर दिये गये है तो पानी निकलने के कारण 200 मीटर जमीन सुख जायेगी। इस रास्ते 900 मीटर पहले अन्डरपास है और 1000 मीटर आगे है। इस बीच मे सरकारी टयूबेल का पानी निकलने का रास्ता नही है इस रास्ते को जल्द-से-जल्द खुलवाने की कृपा करे। इससे पहला ज्ञापन 18.05. 2023 को दिया था आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है आज ज्ञापन देने के बाद अगर 10 दिन में कार्यवाही नहीं हुई है तो हाईवे का पूरा कार्य सदरपुर से लेकर सकरटीला पुल तक बन्द कर दिया जायेगा। उपजिलाधिकारी महोदय जल्दी से जल्दी सज्ञान ले चिन्हित निशान खसरा सं0 160 व 63500 यह पुलिया का चिन्हित निशान है !

jmc

 

 

 

Exit mobile version