फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक बरामद,एक गिरफ्तार

फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक बरामद,एक गिरफ्तार

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड देहात पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर
फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक बरामद की।

थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने हापुड़ के प्रीत विहार निवासी नितिन शर्मा उर्फ काके को मौ० शिवनगर से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की

Exit mobile version