बैंक कर्मचारी पर लोन के 10 लाग रुपये गबन का आरोप, जनसुविधा केन्द्र संचालक सहित तीन पर एफआईआर दर्ज
बैंक कर्मचारी पर लोन के 10 लाग रुपये गबन का आरोप, जनसुविधा केन्द्र संचालक सहित तीन पर एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र में
एक बैंक की फाइनेंसियल शाखा के एक कर्मचारी द्वारा 10 लाख 29 हजार 769 रूपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए बैंक प्रबंधक ने कोतवाली में कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कपिल शर्मा प्रबंधक शाखा-D-222, संजय विहार, आवास-विकास कालोनी, मेरठ रोड ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उनकी कंपनी भारत सरकार द्वारा मान्य संस्था है। उनकी कंपनी में सुनील कुमार पुत्र कृष्णा कुमार निवासी ग्राम अरहेरा थाना फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा, फील्ड स्टाफ के पद पर कार्य करता था । सुनील कुमार का कार्य कंपनी के लोन वितरित करना व लोन का किस्तों को एकत्रित करना था । सुनील कुमार ने कंपनी के लोन मेम्बरो से प्राप्त 10,29769 रूपये की वसूली के रुपयों को कपनी में जमा नहीं किया बल्कि अपने पास रख लिया। सुनील कुमार ने झूठ बोल कर कंपनी के लोन मेम्बरो के अंगूठे लगवाकर कंपनी द्वारा जारी किये गये लोन राशि को निकाल लिया तथा अपने प्रयोग में लेता रहा। 21 मई 2023 को वह आफिस से चला गया। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सुनील कुमार से कई बार बात की और वसूली के रुपयों को कंपनी में जमा करने को कहा, लेकिन वह टाल-मटोल करता रहा। जांच भी कराई जिसमें हेरा-फेरी होना पाया गया। कंपनी द्वारा सुनील कुमार को नोटिस भी जारी किया गया परन्तु वह नहीं आया ना ही रूपया जमा किया। प्रकरण में एक जनसेवा केंद्र संचालक राजीव गर्ग पता निकट पीरबाबादीन चौकी हापुड़ भी शामिल है। तथा एक अन्य के शामिल होने की संभावना है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।