49 कार्यों के लिए 3364.48 लाख रुपए से प्राधिकरण करवायेगा विकास कार्य – वीसी डॉ नितिन गौड़
हापुड़
हापुड़। एचपीडीए अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत
अवस्थापना विकास निधि से
49 कार्यों के लिए 3364.48 लाख रुपए से विकास कार्य करवायेगा।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि
प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर योजना, टेक्सटाइल केंद्र योजना
आनंद विहार आवासीय योजना, प्रीत विहार आवासीय योजना, और अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कार्य कराने के लिए सिविल कार्य, विद्युत कार्य, उद्यानिकरण के कार्य के लिए सहित 49 कार्यों के लिए लागत 3364.48 लाख रुपए से कार्य करवाएगा।
उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल केंद्र योजना में सात और अवस्थापना विकास निधि में पांच, आनंद विहार आवासीय योजना में 23, प्रीत विहार में 12, ट्रांसपोर्ट नगर में दो, कार्य किए जाने हैं