ATMS में मनाया गया अर्थराईटिस डे ,फिजियोथैरेपी गठिया रोग में फायदेमंद होती है-डॉ.राकेश अग्रवाल
हापुड़। परमार्थ कालेज ऑफ फार्मेसी अच्छेजा ने अर्थराईटिस डे के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें गठिया रोग को लेकर विशेषज्ञों ने अपने विचर व्यक्त किए।
परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अर्थराईटिस डे पर हुई गोष्ठी कार्यक्रम में फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा गठिया एक वात रोग है। एक बार यह शरीर में आ जाता है तो दर्द का कारण बन जाता है। इससे बचने के लिए वातकारक चीजों के सेवन से बचना चाहिए। जल चिकित्सा, मालिश, एक्यूपंक्चर, व्यायाम, गर्म ठंडी सिकाई, वजन घटना इस रोग में लाभदायक है। गिलोय काढ़ा, हरसिंगार का काढ़ा, गुड़-अदरक, मंगू की दाल गठिया को नियंत्रित करते है।
कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि गठिया एक दर्द दायक बीमारी है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 12 अक्तूबर को विश्व अर्थराइटिस डे मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह एक संधि शोध रोग है। इसमें जोड़ों में दर्द होता है । फिजियोथैरेपी इस रोग में फायदेमंद होती है। खाने-पीने की आदत में सुधार से भी गठिया रोग से बचा जा सकता है। प्रो. अंजलि ने कहा कि गठिया रोग से बचने के लिए अधिक चीनी और अधिक नमक वाले पदार्थों से बचना चाहिए। प्रो. सोमन व रोहित ने फास्ट फूड से बचने की चेतावनी दी। विनय, सचिन, लवी, पिंकी, शिवानी, नारायण, शिवम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मोहम्मद अदनान, मनीष तोमर, हर्ष, विधि, जुनैद उपस्थित थे।