ATMS कॉलेज में आयोजित किया हर हाथ तिरंगा कार्यक्रम, शहीदों की शहादत से आजादी की खुली हवा में ले रहे हैं सांस – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल, रितु अग्रवाल

हापुड़। एटीएम एस कॉलेज एवं परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी अच्छेजा में ध्वजारोहण के उपरांत “हर हाथ तिरंगा” कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सिंगापुर से पधारी रितु अग्रवाल महोत्सव की विशिष्ट अतिथि रहीं ।इस अवसर पर चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल सचिव रजत अग्रवाल कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल बीएड के प्राचार्य डॉक्टर सत्यवीर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर भद्रा ने शिक्षकों और छात्रों में देशभक्ति के शब्दों के माध्यम से जोश भरने का कार्य किया । मेरी माटी मेरा देश की भावना को इन पंक्तियों के माध्यम से प्रकाशित किया गया “मैं नमन करूं इस माटी को वीरों की पावन थाती को इस माटी ने हैं रत्न दिए गढ़ती है दीपक बाती को। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। इनमें अनीता, रेखा, शशि, नीरज , अनिल , आशीष शामिल हैं । चारों विभागों के शिक्षकों डॉ संजय कुमार प्रीति अभिनीत कुमार विकास कुमार शिवम कुमार रवि शर्मा अजय गौतम अरशद एस के शर्मा प्रतीक शर्मा प्रमोद तोमरआमिर खान, सोहन पाल सोहन वीर स्वीटी सागर संदीप कुमार पारुल शर्मा आदि ने समारोह में भाग लिया। वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Exit mobile version