एआरटीओ ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टेड टेप लगाई, 48 वाहनों के काटे चालान

एआरटीओ ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टेड टेप लगाई, 48 वाहनों के काटे चालान

हापुड़।

आगामी 31 दिसंबर तक चलने वाले द्वितीय सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा में गुरुवार
को जनपद में विभिन्न स्थानों पर 48 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टेड
टेप लगवायी। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने व ट्रैक्टर ट्राली,भैंसा
बुग्गी व मयूरी आदि में रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने की अपील की।
सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन रमेशकुमार चौबे बताया कि
गुरुवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर ट्राली पर
रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाये,जिससे घने कोहरे में डिवाइडर से टकराकर
होने वाली हादसों में कमी आ सके। इसके अलावा सडक़ हादसों में कमी लगाने के
लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के
प्रति जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी।
उन्होंने बताया कि धौलाना क्षेत्र में 7 टैैम्पो के चालान काटे
गये,इसके अलावा ओवर लोडिग़,गलत नंबर प्लेट,सडक़ किनारे खड़े अवैध 43 वाहनों
के चालन भी काटे गये।

 

घने कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां-
-कोहरे में वाहन चलाते समय अपनी गाड़ी में फोग लाइट का प्रयोग करें।
-रात्रि में घने कोहरे में गलत साइड से न तो वाहन चलाये और न पैदल चले।
-कोहरे में लैन बदलते व ट्रैफिक क्रॉस करते समय इंडिकेटर का विशेष ध्यान रखे।
-ट्रैक्टर ट्राली,भैंसा बुग्गी व मयूरी आदि में रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें।
-शराब पीकर सडक़ पर कदापि वाहन नहीं चलाये।
-चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।
-यदि दिन में कोहरा हो तो,वाहन की हैड लाइट जलाकर चले,
-वाहन चलाते समय स्टीरियो को बंद रखे,मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें।

Exit mobile version