दिल्ली से आकर हथियार बंद युवक फायरिंग कर हुए फरार

 दिल्ली से आकर हथियार बंद युवक फायरिंग कर हुए फरार

साहिबाबाद

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के आदित्य मॉल में द रॉक बार के बाहर सोमवार आधी रात फायरिंग करने वाले तीन युवक दिल्ली से आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे दिल्ली की ओर भाग गए। तीनों युवकों के हाथ में पिस्तौल थी और वे चोरी के स्कूटर पर आए थे।

पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी. इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा तब है जब पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन ने रात में गश्त में लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सोमवार आधी रात को आदित्य मॉल की दूसरी मंजिल पर रॉक बार के बाहर तीन युवकों द्वारा अचानक की गई फायरिंग के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि त्योहार के दौरान कड़ी सुरक्षा का दावा किया गया था.

इसके बाद भी दिल्ली से तीनों युवक पिस्तौल लेकर चोरी की स्कूटी से इंदिरापुरम पहुंचे। यहां से फिर वे हवा में हथियार लहराते हुए दिल्ली चले गये. इस दौरान कहीं भी पुलिस नहीं मिली. यदि पुलिस चेकिंग या गश्त करती तो युवाओं में भय व्याप्त हो जाता। इससे साफ है कि इस पूरी घटना को रेकी के बाद योजना बनाकर अंजाम दिया गया है. रात में पुलिस की गश्त और सुरक्षा राम भरोसे है।

पुलिस का दावा- पहचान कर ली गई है, तलाश की जा रही है
पुलिस को जांच में पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूतों से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है. हालांकि, तीनों युवकों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

Exit mobile version