जनपद में मंदिरों में हुआ अन्नकूट का प्रसाद का वितरण
हापुड़। जनपद में गोर्वधन पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसादी पानें के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
नगर के पक्काबाग चौपला स्थित श्री पंचायती गौशाला में कचौड़ी , सब्जी,बाजरा,मुंग,चावल कढ़ी आदि का वितरण हुआ। जवाहर गंज स्थित श्री शिवमन्दिर,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,श्री चंडी मंदिर,महावीर दल ,देवी मंदिर आदि में भी प्रसाद का वितरण किया गया।