जाति प्रमाणपत्र जारी न होने से क्षुब्ध कोरी समाज ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

जाति प्रमाणपत्र जारी न होने से क्षुब्ध कोरी समाज ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

हापुड़

हापुड़। कोरी समाज के लोग जाति प्रमाण जारी न होने से
क्षुब्ध होकर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। लोगों ने डीएम प्रेरणा शर्मा से मिलकर समस्या के समाधान की मांग रखी।

कोरी समाज के लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से कोरी समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। जबकि अन्य जिलों में प्रमाण पत्र बन रहे हैं। इस संबंध में अनेक बार डीएम, एडीएम सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और समाज के लोगों को भी सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को भी अवगत कराया गया, लेकिन आश्वासन के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। अगर दो दिन के अंदर सुनवाई नहीं होगी तो वह धरना और भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर दिनेश कोरी, राकेश कोरी, मूलचंद कोरी, चरन सिंह कोरी, गजेंद्र कोरी, राजवीर कोरी, राकेश कोरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version