आनंदा डेयरी ने मनाया फाउंडर्स डे, चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने गुणवत्ता टीम को किया एक लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित

आनंदा डेयरी ने मनाया फाउंडर्स डे, चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने गुणवत्ता टीम को किया एक लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित

हापुड़। आनंदा डेयरी चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने फाउंडर्स डे के मौके पर गुणवत्ता टीम को एक लाख का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आनंदा डेयरी लिमिटेड ने अपने खैरपुर खैराबाद स्थित प्रांगण मे यज्ञ कर, आनंदा दही का केक काटकर फाउंडर्स डे मनाया , इस मौके पर आनंदा चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दिक्षित ने गुणवत्ता टीम को एक लाख रुपए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
और अन्य कई कर्मचारियों अधिकारियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है। आनंद फाउंडर्स डे के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और कई नए प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया गया। इस मौके पर आनंदा डेयरी डायरेक्टर राहुल दीक्षित, सूरज दीक्षित, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version