छात्रा का अपहरण के बाद रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

छात्रा का अपहरण के बाद रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी छात्रा का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है।‌पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री नगर के एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। पिछले छह माह से चमरी निवासी गौरव कुमार उसकी पुत्री को परेशान करता आ रहा है। रास्ते में उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की। 17 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे आरोपी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। आरोपी उसे एचपीडीए में सुनसान स्थान पर लेकर पहुंचा। जहां डरा-धमकाकर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर बेटी ने आपबीती बताई। जिसके बाद वह उसे लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version