मकान के नाम पर ढ़ाई लाख की ठगी का आरोप

मकान के नाम पर ढ़ाई लाख की ठगी का आरोप

हापुड़

हापुड़। सिंभावली के गांव शरीकपुर निवासी चंदा देवी ने बताया कि करीब दो साल पहले उसने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से 2.5 लाख रुपये में मकान खरीदा था। आरोपी ने दो-तीन महीने में उस घर को खाली करके उसे कब्जा देने का आश्वासन दिया था। लेकिन दो साल से अधिक का समय बीत चुका है, आरोपी मकान को खाली करने के लिए तैयार नहीं है। 12 फरवरी की रात वह हैंडपंप से पानी भरने के लिए गई थी, तो आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version