लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशाें ने जमकर ऐश की

 लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशाें ने जमकर ऐश की

मेरठ

साढ़े तीन माह पहले मेरठ के मवाना में इंडिया फॉरेस्ट कंपनी के कर्मचारी से 15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने छापा मारकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गंगासागर कालेनी निवासी कावेंद्र चतुर्वेदी के पास इंडिया वन एटीएम में रुपये जमा करने की फ्रेंचाइजी है। ईशापुरम निवासी नंदन सिंह मेहता एटीएम में पैसे डालने का काम करते हैं।

एटीएम में पैसे डालने वाला बैग लूट लिया
19 मई को वह 15 लाख रुपये लेकर बाइक से एटीएम में पैसे डालने के लिए मवाना गया था। मवाना से वह बहुसा पहुंचा और वहां से फलावदा जा रहा था। जब वह पौड़ी हाईवे पर तिगरी गांव के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर 15 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान अंकित कश्यप और कोमल उर्फ ​​आदर्श निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ के रूप में की। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और लूट की योजना बनाने वाले विकास निवासी खजूरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कर्ज उतारने के लिए विकास ने लूट की योजना बनाई थी
एसपी देहात ने बताया कि गांव के हेमेंत उर्फ ​​हेमू ने विकास के लिए 70 हजार रुपये उधार लिए थे। हेमू विकास पर अपने पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था. ऐसे में विकास ने अंकित और कोमल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाशों ने पैसे आपस में बांट लिये थे.

अगले ही दिन अंकित और कोमल पहले हरिद्वार गए, वहां से मसूरी पहुंचे. तीन दिन रुकने के बाद दोनों काठमांडू पहुंचे. काठमांडू में छह दिन बिताने के बाद ये दोनों वापस लौट आये. वहां से आने के बाद कोमल ने ढाई लाख रुपये की कार और अंकित ने एक बाइक और एक-एक महंगा मोबाइल फोन खरीदा.

Exit mobile version