Aditya Singh Death: बाथरूम में मिला फिल्म अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का शव
aditya singh
नई दिल्ली, जेएनएन। Celebs On Aditya Singh Rajput Death:22 मई मनोरंजन जगत के लिए एक दुखद खबर लेकर आया। टीवी अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत सोमवार को अपने अंधेरी अपार्टमेंट में मृत पाए गए। इस खबर के सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से हर कोई सदमे में है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि 32 साल के अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहे.
आदित्य सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई?
aditya-singh-rajput-rip
आदित्य सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शव अपार्टमेंट के बाथरूम के फर्श पर बेहोशी की हालत में पाया गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदित्य ने किन शोज और फिल्मों में काम किया?
aditya singh
आदित्य ने कई सालों तक छोटे पर्दे पर काम किया है। उन्हें ‘राजपुताना’, ‘लव’, ‘आशिकी’, ‘कोड रेड’, ‘बैड बॉय’ और ‘कंबला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी’ जैसे शोज में देखा गया था। उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई थी।